July 27, 2024

प्रदेश के भाकियू के भानू गुट को छोड़कर बाकी सभी किसान एक साथ

Spread the love

अमिट रेखा ब्यूरो मोहम्मद हसन अयोध्या

अहिंसात्मक आंदोलन करने के लिए तैयार है : दिनेश दूबे

मवई अयोध्या।भाकियू के राष्ट्रीय आवाहन पर दिनांक 30 जनवरी 2021 को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष अपने-अपने जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे।प्रदेश के सभी जनपद मंडल अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक अध्यक्ष व ग्राम अध्यक्ष अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकल पड़े है।क्योंकि राकेश टिकैत अमरण अनशन पर बैठ चुके हैं भारत सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेना चाहती और किसानों को फर्जी मुकदमे में फंसाना चाहती है यदि तीनों किसान बिल वापस नहीं हुआ तो महंगाई का बोझ किसानों पर ही नहीं आम जनता पर भी बढ़ेगा।इसलिए भारत सरकार एमएसपी पर कानून बनाने को तैयार नहीं है यदि यह कानून बन जाएगा तो कोई भी व्यक्ति एमएसपी दर के नीचे अनाज नहीं खरीद सकता है यदि खरीदेगा तो जेल जाना पड़ेगा।दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर से लौटने के बाद भाकियु कार्यकर्ताओं ने मवई चौराहे पर स्वागत भी किया स्वागत में राम सुरेश तिवारी डीएन एस त्यागी मायाराम यादव उदय नारायण पाठक फतेह बहादुर निर्मल शुक्ला लाल चंद्र गुप्ता राज कुमारी संगीता देवी श्यामनाथ लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।किसान नेता श्री दूबे ने प्रदेश वासियो से अपील करते हुए कहाकि सभी किसान भाई गाजीपुर बॉर्डर पर पहुँचकर किसान बिल आंदोलन में भाग ले।

36260cookie-checkप्रदेश के भाकियू के भानू गुट को छोड़कर बाकी सभी किसान एक साथ