अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज भाजपा के जनपद मुख्यालय के कार्यालय पर सोमवार को जनपद के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कमलेश पांडेय को भाजपा की सक्रिय सदस्यता दिलवाया।
इस दौरान सांसद पंकज चौधरी, जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास व फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कमलेश पांडेय को माला पहनाकर कर पार्टी में स्वागत किया।
लार्ड कृष्णा पीजी कालेज बृजमनगंज के प्रबंधक व क्षेत्र के राजनीति में सक्रिय नेता के रूप में विख्यात कमलेश पांडेय सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि कमलेश पांडेय के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को नया बल मिलेगा साथ ही पार्टी मजबूत होगी।
96400cookie-checkप्रभारी मंत्री ने कमलेश पांडेय को भाजपा में किया शामिल
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..