September 7, 2024

प्रभारी मंत्री कुशीनगर मुकुट बिहारी वर्मा जी ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदर्शनी मेला का किया उद्धघाटन

Spread the love

अमिट रेखा सवांदाता
राज पाठक
कसया/कुशीनगर

कुशीनगर विधानसभा के कसया ब्लाक में प्रभारी मंत्री कुशीनगर मुकुट बिहारी वर्मा जी ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदर्शनी मेला का उद्धघाटन किया साथ ही कसया में स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामानों का निरीक्षण किया साथ ही गर्भवती महिलाओं के गोदभराई से लेकर अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराएं साथ में कुशीनगर विधायक रजनी कांत मणि त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष कुशीनगर श्री प्रेमचंद मिश्र,श्री लल्लन मिश्र आदि उपस्थित रहे।

साथ ही Hotel Om Residency में कसया नगर मण्डल एवं कसया देहात मण्डल के पदाधिकारी बैठक हुआ सम्पन्न
Hotel Om Residency में कसया नगर मण्डल एवं कसया देहात मण्डल के पदाधिकारी बैठक सम्पन् हुआ जिसमे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री कुशीनगर मुकुट बिहारी वर्मा जी,विधायक रजनीकांत मणि,जिलाध्यक्ष कुशीनगर श्री प्रेमचंद मिश्र जी,एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

71150cookie-checkप्रभारी मंत्री कुशीनगर मुकुट बिहारी वर्मा जी ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदर्शनी मेला का किया उद्धघाटन