अमिट रेखा
राज बरनवाल
जटहा , कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के थाना जटहा बाजार क्षेत्र ग्राम सभा माघी कोठिलवा स्थित प्राथमिक विद्यालय (पश्चिमी) परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कोविड-19 टीकाकरण दो शिविर लगाया गया।जिसमे कुल 420 लोगों को पहली डोज दी गई।
गांव के विद्यालय में कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए शिविर लगने की सूचना पर क्षेत्र के लोगों की भीड़ सुबह से विद्यालय में जुटने लगी।जिसमे पहला शिविर में 220 पुरुष तथा दूसरे में 200महिलाएं को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। भीड़ ज्यादा होने के कारण कुछ लोग बिना कोरोनारोधी टीका लगाए ही वापस चले गए। टीकाकरण शिविर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना जटहा के तरफ से पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के विभा चौबे एनम,रोहिणी सिंह एनम,नीलम गुप्ता एनम,अश्वनी पाल मेल नर्स,सुनीता कुशवाहा एनम,सुनीता देवी आशा,सुनीता श्रीवास्तव संगनी, कृष्णा कुमारी एनम, संजय बैठा,कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार यादव,महिला कांस्टेबल कीर्ति सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, तथा सहयोग में मुरारी यादव,उमेश शर्मा, अखिलेश यादव,अभय यादव,रमेश शर्मा,जितेंद्र शर्मा, लक्षन प्रसाद,आदि मौजूद रहे।