September 16, 2024

पोते ने पेंशन के लालच में दादी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Spread the love

अमिट रेखा ब्यूरो महाराजगंज।महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के भारीवैसी गांव में रिश्तो का सर्मसार करने वाला एक घटना उस समय सामने आया जब कलयुगी पोते ने पेंशन के पैसे लेने को लेकर अपनी दादी को लाठी और डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया । बुरी तरह जख्मी 70 वर्षीय सहोदरा देवी को आनन फानन में परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वही दादी की मौत के बाद आरोपी पोता मौके से फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आरोपी  पोते के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है । पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि भारीवैसी गांव में आज 70 वर्ष सहोदरा देवी जो वृद्धा पेंशन पाती थी जिसको उसके पोते जो शराब का नशा करने के लिए  पेंशन के पैसे को लेने को लेकर दादी से विवाद कर लिया और और अपनी ही दादी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर मौत के घाट उतार दिया ।Attachments area

57990cookie-checkपोते ने पेंशन के लालच में दादी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट