November 13, 2024

पूर्वांचल यूथ आइकॉन से सम्मानित हुई युवा कवयित्री भावना द्विवेदी

Spread the love

अमिट रेखा- दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया

रामायण सीरियल में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखीलिया के हाथों 21 वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।जिसमे हमारे देवरिया की बेटी प्रसिद्ध युवा कवयित्री भावना द्विवेदी को पूर्वांचल यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम विशाल कश्यप की संस्था “वीरांगना” द्वारा आयोजित किया गया था। समारोह सरस्वती विद्या मंदिर,आर्यनगर गोरखपुर में आयोजित हुआ था।दीपिका ने सभी वीरांगनाओं को सम्मानित किया।उन्होंने गोरखपुर पहली बार आने पर अपनी खुशी जाहिर की।इस कार्यक्रम में पूर्व मेयर डॉ सत्या पांडेय, डोना गांगुली (सौरभ गांगुली की पत्नी) गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी, सुनिशा श्रीवास्तव,अंजू चौधरी,लेडी सिंघम शालिनी सिंह, चित्रा त्रिपाठी और तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।

5910cookie-checkपूर्वांचल यूथ आइकॉन से सम्मानित हुई युवा कवयित्री भावना द्विवेदी