September 12, 2024

पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने मंदिर में की पूजा व जनता से किया संवाद

Spread the love

अमिट रेखा
राज पाठक
सपहा/कसया-कुशीनगर

समाजवादी पार्टी भी पूरी चुनावी मोड में आ गई है और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कुशीनगर विधानसभा के देवी मंदिर व शिवालय में पूजा साथ ही जनता का हाल-चाल लिया,रविवार को पूर्व मंत्री अपने आवास कसया से लंबे काफिले के साथ ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी निकले का प्रेमनगर, निगापट्टी,दीनापट्टी,कोलुहा ,सपहा,व सेखवनिया,शिवपुर चौराहा,गंगोली बरतौली,कुबेरस्थान,नौका टोला दर्जनों जगह पर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने गगनभेदी नारे के साथ जोरदार स्वागत किया,अपने भ्रमण के क्रम में मां मैनपुर कोटेश्वरी,खनवारे माता भगवती,कुबेरस्थान में भोले भंडारी के दरबार में पूजा अर्चना किया और सब के सुख की कामना की, अपने संबोधन में पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि सपा सरकार में कुबेरस्थान ब्लॉक का जो आधारशिला रखा गया था,उसे वर्तमान सरकार में इसको खत्म कर दिया गया,सपा की सरकार आने पर कुबेरस्थान को नए ब्लॉक का दर्जा दिया जाएगा,शिलान्यास स्थल का कुदाल से सफाई अपने हाथों से की,फिर कहां की आप सब के सहयोग से 2022 में समाजवादी सरकार बनेगी वह उत्तर प्रदेश फिर से विकास की पटरी पर होगा इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज यादव, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव,पूर्व मंत्री प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष उग्रसेन यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिषेक त्रिपाठी,पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर त्रिपाठी,बलवंत सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत यादव,मनोज तिवारी, प्रभाकर जयसवाल,राजेश पांडे,जिला उपाध्यक्ष हाफिज वारसी,फैयाज खान दिनेश चौधरी,ध्रुव यादव,प्रदीप यादव रामानंद प्रसाद,ग्राम प्रधान प्रभुनाथ प्रसाद,कश्यप,राज खरवार,मुन्ना श्रीवास्तव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।