December 22, 2024

पनियरा पुलिस ने बालिका सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love


अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महराजगंज
महराजगंज:- यूपी के महराजगंज जिले मे पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 बर्षीय बालिका को अपहृत करने के आरोपी को पनियरा पुलिस ने बालिका सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग 12 बर्षीय बालिका को एक युवक ने 14 मार्च को सुबह लगभग 11 बजे अपहृत कर लिया था इस मामले में लड़की के मां ने पनियरा थाने में तहरीर दी थी । और पनियरा पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए खोज रही थी कि आज यानि मंगलवार को सुबह 11 बजे कमता बुजुर्ग से अभियुक्त और बालिका को बरामद कर लिया ।बालिका को महिला पुलिस की निगरानी में रखा गया है वहीं अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। पकडे गये अभियुक्त का नाम मुकेश पुत्र राधेश्याम निवासी इलाहाबाद थाना पनियरा है। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक इम्तियाज अहमद, कास्टेबल रजनीश गौतम, अरबिंद यादव, महिला कास्टेबल रितू सिंह शामिल रहे ।

48720cookie-checkपनियरा पुलिस ने बालिका सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार