अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज, सांसद पंकज चौधरी व सदर विद्यायक जय मंगल कन्नौजिया एव जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा पी0एच0सी0 पकडी रम्हौली में स्वास्थ्य सेवा मिशन के अन्तर्गत आरोग्य मेले का उदघाटन किया गया । आरोग्य मेले के उदघाटन पश्चात सांसद पंकज चौधरी ने उपस्थित ग्राम व आमजनो वासियो से कहा कि सरकार द्वारा स्वस्थ परिवार तो स्वस्थ समाज के लिए प्रत्येक रविवार को सभी पी0एच0सी0 केन्द्रो पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर रोगो से निदान हेतु कार्य कर रही है । मेले में सभी रोगो की जाच हेतु डाक्टर उपलब्ध रहेगें । किसी को गम्भीर रोग है उसके लिए उपचार सहित अच्छे डाक्टर से दवा हेतु प्रयास भी करेगें । प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत के तहत कार्ड भी बनाये गये है जिसके अन्तर्गत 5 लाख रू0तक का दवा की सुविधा उपलब्ध है ।
सदर विद्यायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि सरकार की नीति है कि आपकी सरकार आपके द्वारा के तहत कार्य कर रही है आपको अपनी दवा के लिए दूर न जाना पडे,इसलिए आरोग्य मेला का आयोजन कर सुविधाओं को जन जन तक पहुचा रही है ।
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कहा कि फीट इण्डिया के तहत अपने व परिवार को स्वस्थ रखे । सरकारी हास्पीटलो में योग्य व स्पेशलिस्ट डाक्टरो की तैनाती है जिले हेतु 20 नये डाक्टरों की नियुक्त की गयी । पी0एच0सी0,सी0एच0सी0 व सदर हास्पीटल में आकर दवा कराये । झोला छाप डाक्टर व झाण फूक,सोखा ओझा के चक्कर में पडे़ । किसी भी रोग
हेतु सरकारी अस्पताल में जाय । यहा डाक्टर उपलब्ध रहते है । गांव क्षेत्र में मेले का आयोजन इसीलिए हो रहा कि आप बिना भाग दौड के अपने को स्वस्थ रखने हेतु डाक्टर से दिखा कर निःशुल्क दवा ले सके । फीट इण्डिया में अपने को स्वस्थ हेतु योगा और कसरत भी किया करें । कोरोना से बचाव हेतु मास्क और आपसी निश्चित दूरी को बनाये रखे ।
अन्त में सी0एम0ओ0डा0 अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार ब्यक्त किया गया । इस अवसर पर डा0 आई0ए0 अन्सारी, डॉक्टर के पी सिंह डा0राकेश सहित अन्य डाक्टर्स व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा