अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार जनपद महाराजगंज की महती प्रेरणा से पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवादों को हल करने के लिए सर्किल स्तर पर गठित पुलिस परामर्श केंद्र में क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में गठित पुलिस परामर्श समिति के अथक परिश्रम से लगातार आधा दर्जन विवादों में से दो विवाद आपसी सहमति एवं पति-पत्नी की काउंसलिंग के द्वारा हल किए गए ।थाना परिसर में पति पत्नी हंसी खुशी एक दूसरे को माला पहनाते हुए रवाना हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी गई ।दिनांक 20 -6-2021 से पुलिस परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया था तब से लगातार प्रत्येक रविवार को 1 दर्जन से अधिक पारिवारिक मामलों को आपसी सुलह समझौते से निपटारा किया गया है इससे पीड़ित के मुख्यालय जाने का खर्चा व समय की बचत हो रही है इस कार्यक्रम की जनमानस में प्रशंसा की जा रही है तथा निरंतर अनेकों सामाजिक संस्थाएं एवं सामाजिक कार्य करने वाले लोग इस में सम्मिलित हो रहे हैं

More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
14 दिसम्बर को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक व्राह्मण महाकुम्भ
अवैध खनन करते पकड़ा गया जेसीबी, मुकदमा दर्ज