October 12, 2024

नवागत जिलाधिकारी ने माह मार्च में आयोजित होने वाले विभिन्न विषयों के बैठकों का रोस्टर किया निर्धारित

Spread the love

प्रत्येक बैठक के लिये नामित किये गये नोडल अधिकारी

बैठक उपरान्त यथाशीघ्र जारी कराना होगा कार्यवृत्ति

आयोजनकर्ता अधिकारी सभी जुडे अधिकारियों को समय से आयोजन की देगें सूचना

संबंधित अधिकारी को ही बैठक में प्रतिभाग करना अनिवार्य

अपरिहार्य पस्थितियों के लिये पूर्वानुमति आवश्यक

इसके अतिरिक्त अपने प्रतिनिधि को नही भेजेगें अधिकारी-डीएम

देवरिया(सू0वि0) 06 मार्च। नवागत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभिन्न विषयों पर आयोजित होने वाले समीक्षा बैठकों का इस माह का रोस्टर निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एजेण्डा बिन्दु के साथ बैठक को सम्पन्न कराने के लिये जुडे सभी अधिकारियों को समय से सुचित करेगें एवं विवरण पुस्तिका निर्धारित तिथि के पूर्व ही अवश्य उपलब्ध करायेगें। उन्होने इसके लिये नोडल अधिकारी नामित करते हुए उन्हे निर्देशित किया है कि वे तद्नुरुप बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करायेगें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने इसी क्रम में यह भी निर्देश दिया है कि बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त यथाशीघ्र संबंधित नोडल अधिकारी कार्यवृत्ति तैयार कर मेरे स्तर से जारी कराना सुनिश्चित करेगें। यदि किन्ही अपरिहार्य कारणो से निर्धारित दिवस पर बैठक सम्पन्न नही हो पाती है तो आयोजनकर्ता अधिकारी का दायित्व होगा कि वे अन्य तिथि व समय निर्धारित कराकर बैठक सम्पन्न करायेगें। उन्होने स्पष्ट रुप से यह भी निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारी ही बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित होगें और अपरिहार्य परिस्थितियो के लिये पूर्वानुमति लेना होगा। ऐसी स्थिति को छोड कर कोई भी अधिकारी अपने प्रतिनिधि को नही भेजेगें।
माह मार्च के निर्धारित रोस्टर अनुसार 8 मार्च को निर्वाचन, खनन, दुर्घटना बीमा, आईजीआरएस, बाढ़, मण्डी समिति की बैठक कलक्ट्रेट में सायं 4 बजे से, 9 मार्च को विकास कार्यो की समीक्षा बैठक पूर्वान्ह् 10.30 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में, कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक 10 मार्च को सायं 4 बजे से कलक्ट्रेट में, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक धनवन्तरि सभागार में 11 मार्च को पूर्वान्ह् 3 बजे से, 12 को पंचायतीराज, प्रोबेशन, युवा कल्याण, नेडा एवं कौशल विकास की समीक्षा बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में सायं 3 बजे से आहूत की गयी है।
13 मार्च द्वितीय शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एवं 16 मार्च को तहसील दिवसों सन्दर्भो के निस्तारण की समीक्षा तहसील दिवस बरहज में पूर्वान्ह् 10 बजे से करेगें। 17 मार्च को विकास भवन में किसान दिवस अपरान्ह् 01 बजे, 3 बजे कृषि विभाग, मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, नलकूप, सिचाई आदि के कार्यो की समीक्षा इसी दिन किया जाना निर्धारित है। 18 मार्च को समाज कल्याण विभाग एवं कल्याण सेक्टर से जुडे अन्य विभागो की समीक्षा विकास भवन के सभागार में ही अपरान्ह् 4 बजे से, 19 मार्च को उद्योग बन्धु तथा व्यापार मण्डल की बैठक अपरान्ह् 3 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। 20 मार्च को नगर निकायों, डडा के कार्यो की समीक्षा सायं 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में, जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की बैठक 22 मार्च को सायं 5 बजे कलक्ट्रेट में, जिला सैनिक बन्धु की बैठक 23 को अपरान्ह् 1 बजे कलक्ट्रेट में, 24 मार्च को पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा विकास भवन के सभागार में सायं 5 बजे से, 25 मार्च को बेसिक विभाग के कार्यो की समीक्षा, 26 मार्च को डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक सायं 5 बजे से ही कलक्ट्रेट में निर्धारित है। 27 मार्च को पूर्वान्ह् 10 बजे से समाधान दिवस आयोजित होगा।

45910cookie-checkनवागत जिलाधिकारी ने माह मार्च में आयोजित होने वाले विभिन्न विषयों के बैठकों का रोस्टर किया निर्धारित