अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया जिला पंचायत भटनी दक्षिणी वार्ड नम्बर 51 के ग्रामसभा भरहे चौरा में श्री बाल क्रिकेट प्रतियोगिता क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सेमीफाइनल भाटपार रानी वनाम फुलवरिया के बीच खेला गया जिसमें फुलवरिया को हराकर भाटपाररानी ने फाइनल में प्रवेश किया कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला पंचायत भटनी दक्षिणी वार्ड नंबर 51 से सदस्य पद के प्रत्याशी व हिंदू युवा वाहिनी तहसील संगठन महामंत्री टार्जन यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिला पंचायत प्रत्याशी टार्जन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को व भरहे चौरा के बाल कमेटी प्रतियोगिता क्लब को स्वागत अभिनंदन व धन्यवाद दिया जिला पंचायत प्रत्याशी टार्जन यादव ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया भरहे चौरा व दोनों टीमों के खिलाड़ी व सभी दर्शकों से टार्जन यादव ने अपील किया कि आप लोग अपने सभी शुभचिंतक बंधुओं से अपील कीजिए जिला पंचायत भटनी दक्षिणी वार्ड नंबर 51 में टार्जन यादव को सपोर्ट करें तहसील संगठन महामंत्री जिला पंचायत भटनी दक्षिणी वार्ड नंबर 51 के प्रत्याशी टार्जन यादव ने बताया कि आपकी मजबूती ही हमारी मजबूती है व हमारी मजबूती ही आप सभी नौजवानों की मजबूती है जैसे आज तक आपके बीच सक्रिय रहे हैं वैसे ही चुनाव जीतने के बाद भी सक्रिय रहेंगे
कार्यक्रम का आयोजन त्रिपुरारी शाह सिंटू पटेल अभिषेक पटेल अमित पटेल अनीस पटेल प्रिंस पटेल मुन्ना मर्या पाई यादव प्रिंस पटेल मुन्ना मौर्य हेमंत पटेल रजनीश पटेल अमित कुशवाहा प्रिंस पटेल अजीत पटेल अमित कुशवाहा मकसूदन पटेल मुख्य अतिथि के साथ चलकर आए दुर्गेश साहनी बृजेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहें।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न