निस्वार्थ भाव से देश मे अपनी सेवा देता रहता स्काउट गाइड:- ज्योतिष मणि त्रिपाठ
अमिट रेखा सुनील कुमार पाण्डेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था महराजगंज के तत्वावधान में पांच दिवसीय तृतीय सोपान कैम्प का आयोजन चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज सिसवा बाजार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर किया, श्री मणि ने कहा स्काउटिंग ऐसी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से देश व समाज मे अपनी सेवा निरंतर स्काउट गाइड देता रहा है, शिविर संचालक केशव तिवारी ने बताया कि स्काउट गाइड जीने की कला व अनुशासन में रहना सिखाती है । शिविर के पहले दिन जिला प्रक्षिक्षण आयुक्त कमिश्नर उमेश गुप्ता ने नियम प्रतिज्ञा झंडारोहण, प्रार्थना, स्काउटिंग क्या है, इसकी विस्तृत जानकारी स्काउट गाइड को दिया। शिविर में चोखराज इंटर कालेज, प्रेमलाल सिंघानिया के स्काउट गाइड प्रतिभाग किये।
कार्यक्रम में स्काउट मास्टर अभिषेक श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार, उदय प्रकाश मिश्रा, केशव तिवारी, विशाखा राव, अंजली जायसवाल मौजूद रहे।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा