July 26, 2024

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें 180 मरीजों का हुआ जांच

Spread the love

47 मरीजों में पाया गया मोतियाबिंद का लक्षण

अमिट रेखा गोरखपुर
सत्य प्रकाश यादव

गोरखपुर के दक्षिणांचल के धुरियापार कस्बें में गुरुवार को मित्तल आई हास्पिटल के सौजन्य से सीतापुर चश्मा घर के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 180 लोगों की आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिए। जो प्रत्येक मरीजों को आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवा भी वितरण किया गया।जिसमें मुन्ना देवी,रेनू यादव,नागेंद्र,रामजीत,ओंकारनाथ मिश्रा,प्रेमनाथ,प्रेम गुप्ता,विनोद,सोनम,हरिंदर,महादेव परशुराम त्रिपाठी आदि ने इस कैंप का लाभ उठाया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर मिश्रा ने किया। उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों से शिविर का बढ़चढ़ कर लाभ उठाने की बात कही व गोरखपुर से चलकर आए डॉ को आभार ज्ञापित किया। इसके बाद मित्तल अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नेत्र रोगियों की जांच की। शिविर में 47 रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। इस अवसर पर डां अमित मित्तल कुशलतापूर्वक प्रत्येक मरीजों का जांच किये। साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल धुरियापार अरुण गुप्ता मरीजों दिखाने में कुशलतापूर्वक मदद करते रहे । गोविंद जयसवाल मोनू गुप्ता शत्रुघ्न तिवारी, रिंटू साहिब, दीपक मौर्य, गोपाल पटवा आदि लोग मौजूद रहे।

11300cookie-checkनि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें 180 मरीजों का हुआ जांच