नगर पंचायत पथरदेवा के सपा अध्यक्ष प्रत्यासी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए आगे आए क्षेत्र के चर्चित नेता
रबुद्दीन, संजय मल्ल, धर्मवीर गुप्ता को सपा जिलाध्यक्ष ने दिया कार्य भार, करेंगे जनसंपर्क
अमिट रेखा पथरदेवा, देवरिया।। विधानसभा पथरदेवा में सपा के जिलाध्यक्ष ने नगर पंचायत पथरदेवा के चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव किया है। प्राप्त जानकारी के मोताबिक़ बीजेपी और बसपा के उमीदवारो को कड़ी टक्कर देने के लिए विधानसभा पथरदेवा के चर्चित बड़े नेताओं का अब नाम आगे आना सुरु हो गया है। सपा के प्रत्यासी के साथ जनसंपर्क करने एवं वोटों का ग्राफ बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय नेता रबुद्दीन , संजय मल्ल, और धर्मवीर गुप्ता को सामने लगाया गया है। इसी बीच खबर निकलकर आ रही है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा राजन त्रिपाठी के द्वारा भी जनसंपर्क किया जाएगा। जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में उमंग के साथ जीत की आस बढ़ गई है।
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत