December 4, 2024

नग्न अवस्था मे मिली 3 वर्षिय बच्ची- माता पिता की खोजबीन जारी- एसओ-

Spread the love

नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवारिया –
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा थाना बघौचघाट क्षेत्र के ग्राम सभा सखिनी मे आज 16 जून को एक 3 वर्षीय बच्ची नग्न अवस्था मे रोती नजर आई , बाबा चन्द्रनाथ मंदिर के समीप बच्ची को रोता देख ग्राम सखिनी निवासी ओमप्रकाश यादव ने उसे वस्त्र पहनाकर भोजन कराया , छोटी बच्ची से नाम पता पूछे जाने पर कोई जबाब नही मिल पाया तो एसओ बघौचघाट नरेन्द्र प्रताप राय को सूचना दी गई , सूचना पाकर पुलिस आई और मंदिर के नजदीक रहने वाले रामजनक को सुपुर्द करके चली गयी, बच्ची की रख रखाव एवं ध्यान देने की बात रामजनक से कही बच्ची के माता पिता की खोजबीन पुलिस के द्वारा जारी है। इस बीच बच्ची की देख- रेख रामजनक के द्वारा की जा रही है।

64720cookie-checkनग्न अवस्था मे मिली 3 वर्षिय बच्ची- माता पिता की खोजबीन जारी- एसओ-