नेकी में खाकी को दर्द : थाना बघौचघाट
अमिट रेखा देवरिया/ बघौचघाट। जनपद के थाना बघौचघाट में एक मामला प्रकाश में आया जहां एक परिवार के एक महिला ने एक ईमानदार दरोगा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मेरी लड़की को बरामद करने के लिए दरोगा ने खेत रेहन रखावा दिया तथा मुझ से जहाज का टिकट बनवाने की मांग करते हुए कुछ पैसा लिया तथा लडक़ी को मुंबई से बरामद कर लाया। चर्चा के मोताबिक़ सूत्र बताते है कि दरोगा का कोई दोष नही था बल्कि परिवार के लोग लड़की को बरामद जल्द से जल्द कराने के लिए दरोगा को लोभ दिया कि आप जल्द जाओ? क्योकि लोकेशन से लड़की अलग होगी तो खोजने में समय लगेगा । ईमादार दरोगा ने अपनी खाकी को ताख पर रखकर यह फैसला लिया। क्योकि लड़की की माँ अपने पुत्री को देखने के लिए ललायित थी। वह दहाड़ मार कर रोज दारोगा के पास रोती थी। लड़की जब बरामद होकर घर चली आयी तो परिवार के लोग दरोगा का स्वागत दिलो जान से किये। अब पुनः कुछ माह बाद जब और बीत गया है तो लड़की पुनः अपने प्रेमी से संघ मौका देखकर भाग गई । पुनः भगने की बात दरोगा से बताई गई। बघौचघाट थाना परिसर एक ही मामले को लेकर बार बार परेशान नजर आयी। पुलिस को इस बार का लोकेशन समझने में देर हो रही थी कि तब तक उसी गाव का एक सफेद पोश धारी युवक जिसका कोई सम्बन्ध किसी पार्टी से नही बताया जा रहा है। एवं इसके सम्बन्ध में थाना में अनेको मुकदमे दर्ज है। उसके मुकदमे की फाइल भी शायद इसी थाने देखी जा रही है। इस बात को लेकर युवक इस मामले को भी भली प्रकार जनता था। और लड़की के मा से मिलकर वीडियो बनवाकर बदले की भावना से पुलिस के खिलाफ भड़का कर वायरल करा दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि बेचारी बघौचघाट की पुलिस खाकी के दर्द को बर्दास्त कर रही है। इस मामले में दरोगा सस्पेंड हो गया। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि जीवन मे भावुक होकर किसी के लिए डिवटी नही निभानी है भले ही कोई कितने मजबूरी में क्यो न हो? अब नियम और कानून को ताख पर रखकर हमराही किसी भी पीड़ित परिवार के रास्ते का नही बनना है नेकी में बहुत बड़ा दर्द है। सूत्र संवाद
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र