एएनएम के द्वारा प्रसूताओं से किया जा रहा है धनउगाही, जिम्मेदार मौन
अजय तिवारी/ अमिट रेखा/ नेबुआ नौरंगिया /कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा में ब्लाक मुख्यालय के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि प्रसव पीड़ा के दौरान सीएचसी पर आने वाली प्रसूताओं के परिजनों से धनउगाही की जा रही है। यदि परिजनों के द्वारा रुपए देने में असमर्थता जताने पर उनके साथ एएनएम के द्वारा दुर्व्यवहार करने के बाद उनको डांटने फटकारने के बाद जबरन रुपयोंं की वसूली की जा रही है। रुपये नही देने पर एएनएम के द्वारा मरीज को डिस्चार्ज ही नही किया जा रहा है। अंत मे परिजन हार थककर रुपये देने पर मजबूर हो ही जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के ग्रामसभा कौआसार निवासिनी 28 वर्षीय कंचन देवी पत्नी सुग्रीव शर्मा (28वर्ष) के द्वारा बताया गया कि प्रसव पीड़ा होने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया ले गए थे। जहां पर कार्यरत एएनएम रेखा देवी के द्वारा बॉटल चढाने के नाम पर 250 रुपए लिया गया तथा उसी दिन 3:00 बजे के करीब उक्त महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद उक्त एएनएम के द्वारा दोबारा अन्य खर्चा आदि के नाम पर परिजनों से एक हजार रुपये की और मांग की गई। प्रसूता के परिजनों के द्वारा रुपए देने में असमर्थता जताने पर वे परिजनों को साथ दुर्व्यवहार करती हुई डांटने फटकारने लगी। प्रसूता के साथ आए रिश्तेदारों के द्वारा गरीबी का हवाला देकर समझाने के बाद भी उक्त एएनएम के द्वारा 750 रुपए लेने के बाद ही प्रसूता को डिस्चार्ज किया गया।
इस प्रकरण के संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी संतोष कुमार गुप्ता से परिजनों के द्वारा शिकायत करने पर उन्होंने परिजनों से नसबंदी शिविर आयोजन होनेे का का हवाल देते हुए बाद में कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया गया है।
अब देखना यह है कि प्रभारी चिकित्साधिकारी के संज्ञान में उक्त प्रकरण आने के बाद वे क्या कार्यवाही करते है। या फिर विभागीय संलिप्ता के चलते उक्त प्रकरण को दबा दिया जाता है।
क्योकि स्वास्थ्य विभाग में जबरन धनउगाही की खबरे अकसर दैनिक समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर देखने और सुनने को मिलती रहती है। पर चोर चोर मौसेरे भाई साबित होते है और उक्त प्रकरण को फाइलों में ही दबा दिया जाता है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र