September 16, 2024

नारायणी प्रेशक्लब की बैठक सम्पन्न

Spread the love

अमिट रेखा
अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया

नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत छितौनी अतिथि गेस्ट हाउस में मंगलवार को दोपहर में हरी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में नारायणी प्रेस क्लब का बैठक संपन्न हुआ।
जिसमें पत्रकारों को बताया कि पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। यह तभी संभव है जब एक पत्रकार एक लक्ष्य को लेकर आदि से लेकर अंत करने तक खबर उठाएं । जिससे ब्यूरोक्रेसी को अपनी गलती का एहसास हो जाए और पीड़ित तथा समाज के अंतिम व्यक्ति जिसके लिए संघर्ष किया गया है उसे न्याय मिले। पत्रकारिता के क्षेत्र में लोग शोहरत के नाम पर आते हैं जबकि यह तो सेवा करने का है। दौलत अथवा दरबार करने का समय बन गया है।
इस अवसर पर नारायणी प्रेस क्लब अध्यक्ष कन्हैया कुमार मणि ने कहा कि हर क्षेत्र में नैतिकता की गिरती हुई स्तर को देखकर पत्रकारिता के स्तर को बनाए रखना नारायणी प्रेस क्लब का मुख्य लक्ष्य है।
इस अवसर पर सचिव रमाशंकर चौधरी कोषाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ,उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ,महामंत्री सूर्यभान भारती, मंत्री मिराज, संगठन महीला मंत्री हाजरा अंसारी, उपसंगठन मंत्री रवि प्रकाश, इमरान अहमद ,राम नारायण चौहान ,अनिल कुमार राजभर, अमर यादव, अजीत कुमार यादव ,राजू श्रीवास्तव ,मशहूर रिजवी, शिव शंकर विश्वकर्मा ,आदि पत्रकार गण उपस्थित थे।