December 6, 2024

नारायणी नदी का जलस्तर बढने से दर्जनो गांव में पानी घुसा 0 घरो मे घुसा बाढ का पानी, मुसीबते बढीं

Spread the love


कुशीनगर ।लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के बाद नारायणी नदी के जल स्तर मे बृध्दि हो जाने के कारण नदी पार कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड खड्डा क्षेत्र के शिवपुर, मरचहवां, हरिहरपुर, बसन्तपुर, नारायणपुर और महराजगंज जिले के सोहगीबरवा, भोथहां, शिकार पुर, पिपरासी आदि गांवो में बाढ का पानी घुस गया है ।गावो के सम्पर्क मार्गो के ऊपर से पानी बह रहा है । स्थिति यह है कि पानी से घिरी दर्जनो गांवो की लोगों को सुरक्षित ठिकानो के लिए जद्दोजहद कर रही है ।नेपाल के पहाडो पर जमे बरसात का पानी का दबाव नारायणी नदी बढने के कारण इसके जल स्तर मे काफी बृध्दि हो गयी है। इससे नदी के उस पार कुशीनगर जनपद के शिवपुर, मरिचहवां, हरिहरपुर, बसन्तपुर, नारायण पुर और महराजगंज जिले सोहगीबरवा, भोथहां, शिकार पुर, पिपरासी आदि गांवो में बाढ का पानी घुस कर तबाही मचा रखा है ।बाढ के पानी से घिरे हुए लोग नाव की सहायता से अपनी जान जोखिम में डालकर कही से खाने पीने का सामान खरीद रहे हैं । शिवपुर निवासी एवं समाजसेवी मंजूर आलम ने कहा कि नारायणी नदी के जल स्तर घटने एव बढने से कटान हो रहा है ।इस कटान से गन्ना एवं केला की फसल कट कर नदी मे गिर गया है ।गांव में पानी घुसने से लोग काफी खौफजदा एवं भयभीत है ।