July 27, 2024

नारायण फ्यूल्स के स्थापना दिवस पे ग्राहकों का हुआ सम्मान

Spread the love

अमिट रेखा-पंकज पाण्डेय
तरया सुजान

चखनी खास तमकुहीराज स्थित भारत पैट्रोल पंप के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।पेट्रोल पंप की ओर से ग्राहकों के लिए चलाये जा रहे योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी।भारत पेट्रोलियम की ओर से ग्राहको को कैशलेस सेवा के बारे में बताया गया और यहाँ कैश निकलने की भी सुविधा के बारे में बताया गया।

एरिया सेल्स मैनेजर हरिप्रीत सिंह ने बताया कि ग्राहको को कार्ड पर भी डीजल व पेट्रोल लिए जाने की सुविधा दी जा रही है।जिससे कि ग्राहको को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।इसके लिए भारत पेट्रोलियम की ओर से और भी कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

तरया सुजान थाना क्षेत्र में स्थित पैट्रोल पंप नारायण फ्यूल्स चखनी खास में स्थापना दिवस मनाया गया।डीलर चंद्रशेखर मिश्र ने बताया कि प्रथम स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।इस मौके पे केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया।तमाम ग्राहको को सम्मानित किया गया जिसमे गणेश राय ,मदन यादव,रामेश्वर कुशवाहा,रविन्द्र कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह,विपिन,अकबर खान उपेन्द्र यादव,आनन्द कुशवाहा,धर्मेंद्र रावत,मुस्तफा आदि ग्राहकों को सम्मानित किया गया ।सभी ग्राहक सम्मान पाकर बहुत खुश थे।

तमकुहीराज के चखनी खास स्थिति नारायण फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया भारत पेट्रोलियम बैतालपुर देवरिया से आये सेल्स मैनेजर हरिप्रीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत पेट्रोलियम की गुड़वत्ता के बारे में बताया।

मुख्य अतिथि डॉ पी के राय (पूर्व विधायक व राज्यमंत्री)
विशिष्ट अतिथि भारत पेट्रोलियम के एरिया सेल्स मैनेजर हरिप्रीत सिंह जी अतिथि ओमप्रकाश सिंह जी वरिष्ठ पत्रकार ,अवधेश राय जी,धीरेन्द्र उर्फ राजू राय जी (केन यूनियन गन्ना समिति अध्यक्ष सेवरही),सुनील मिश्र (संचालक गन्ना विकास समिति,उप प्रधानाचार्य लोकमान्य इंटरमीडिएट कॉलेज सेवरही) ,प्रमोद मिश्र,जितेन्द्र मिश्र, गोविन्द मिश्र,मनंजय तिवारी,पी पी मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।