अमिट रेखा प्रदेश प्रभारी / लखनऊ
सनातन नगर, लखनऊ
आज सनातन साहित्य परिषद, लखनऊ के तत्वावधान में सनातन धर्म मन्दिर, सनातन नगर, लखनऊ में आयोजित लोकार्पण समारोह व कवि सम्मेलन में कविवर राम करण मिश्र “सैलानी” की कृति रस कलश मुक्तक संग्रह का लोकार्पण गुरूदेव परमपूज्य संतप्रवर डाॅ स्वामी भगवदाचार्य जी महाराज, डाॅ अशोक पाण्डेय गुलशन मुख्य अतिथि , पण्डित बेअदब लखनवी मुख्य वक्ता, डाॅ ज्योत्सना सिंह विशिष्ट अतिथि , डाॅ आशीष त्रिपाठी ‘अश्क’, पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा के कर कमलों द्वारा हुआ । कविसम्मेलन का शुभारम्भ डाॅ आशीष त्रिपाठी ‘अश्क’ के कुशल संचालन, मंचस्थ मनीषियों द्वारा दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन व कवि अमर पाल ‘अमर’ की वाणी वन्दना से हुआ । बहराइच से आए डाॅ अशोक पाण्डेय ‘गुलशन’ मुख्य अतिथि, पण्डित बेअदब लखनवी मुख्य वक्ता, डाॅ ज्योत्सना सिंह विशिष्ट अतिथि व देवेश मिश्रा ‘मजनू’ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे ।लक्ष्मी कांत ‘मृदुल’, कवयित्री डाॅ सुधा मिश्रा, पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा, डाॅ ज्योत्सना सिंह, कवि प्रवीण वर्मा पारखी, अयोध्या प्रसाद ‘नवीन’, दुर्गेश दुर्लभ, राम करण मिश्र ‘सैलानी’ आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की ।
समस्त साहित्यकारों को माल्यार्पण व सम्मान पत्र प्रदान कर समारोह का समापन हुआ ।
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..