September 12, 2024

मुख्यमंत्री आवास योजना से गरीब की झोपड़िओ पर बनेगा पक्का मकान,यह है योगी सरकार मोनी पांडे

Spread the love

 सिद्धार्थ नगर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे में योगी आदित्यनाथ की योजना का किया भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी गरीबों के विकास के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत कर एक नया मिशन बनाया है जिसके माध्यम से गरीब के झोपड़ियों पर पक्के मकान बन कर अपना जीवन व्यतीत करेंगे और विकास की मुख्यधारा से उन्हें जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा इस योजना का भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस ,बसपा, सपा की सरकारों ने गरीबों के मकान बनाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई मात्र उनके वोट बैंक का षड्यंत्र रच कर उन पर राजनीति करते रहे और विकास से उनको दूर रखा लेकिन यह योगी आदित्यनाथ की सरकार है जिन्होंने गरीबों के लिए आवास योजना को प्रारंभ कर हर समाज के व्यक्ति को विकास के लिए आगे की पंक्ति में खड़ा करने का विकास का कार्य किया है या है पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय योजना के विकास की शुरुआत।मोनी पांडे ने कहा कि योगी ने पूरे प्रदेश के लिए 21562 लाभ कार्यों को अपना आवास बनाने ₹87करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण किया है जिस जमीन पर गरीब की झोपड़ी बनी है वह उनके नाम ही की जाएगी ऐसी जमीन अगर विवादित है और उनका कब्जा नहीं है तो उसे भी व्यक्ति के नाम करने के लिए स्वामित्व योजना के तहत अभियान चलाया जाएगा उन्होंने कहा ऐसे गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला योजना आयुष्मान योजना सौभाग्य योजना स्वरोजगार कार्यक्रमों के तहत दूध डेरी मुर्गी पालन बकरी पालन इतिहास से लाभान्वित कार्य करने के भी निर्देश जिला अधिकारियों को भी दे दिए हैं जिस की योजना शीघ्र प्रारंभ की जाने वाली है भाजपा नेत्री  ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद किसी भी सरकार ने गरीबों के विकास की कोई चिंता नहीं की उत्तर उत्तर प्रदेश की धरती पर परिवारवाद और जातिवाद वंशवाद की राजनीति होती रही वहीं मोदी और योगी  के नेतृत्व में राष्ट्रवाद की राष्ट्रीय नीतियों की बात होने लगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के अंत्योदय योजना और उनकी विचारधारा पर काम होने लगा तो आज सारी राजनीतिक दल की जमीन खिसक गई उत्तर प्रदेश में  समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं बसपा  मैं मायावती  की सरकारों में भ्रष्टाचार ताबड़तोड़ महंगाई लोगों के समस्या बनकर आई थी एवं अपहरण हत्या लूट और डकैती की जैसी जटिल समस्याओं से उत्तर प्रदेश घुसने लगा था
20650cookie-checkमुख्यमंत्री आवास योजना से गरीब की झोपड़िओ पर बनेगा पक्का मकान,यह है योगी सरकार मोनी पांडे