अमिट रेखा दिनेश गुप्ता तहसील प्रभारी–
देवरिया।देवरिया जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) आशुतोष निरंजन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को अपनी जिम्मदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से किये जाने का निर्देश देते हुए कहा है कि इस महत्वपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी आप सभी के ऊपर है, इसलिये सभी आवश्यक एक-एक बिन्दुओं को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर उसे सुनिश्चित करायें।जिलाधिकारी श्री निरंजन आज टाउनहाल आडिटोरियम में पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के आयोजित प्रशिक्षण की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपनी टीम बना लें, सभी से सम्पर्क व समन्वय करते हुए कम्यूनिकेशन के लिये टेलीफोन नम्बरो का आदान-प्रदान कर लें। संसाधनो की जानकारी रखें और उसकी समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें।मूलभूत आवश्यकताओं को मतदान बूथों का भ्रमण कर सुनिश्चित करायें। अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें तथा मतदान केन्द्र/बूथों, स्ट्रांग रुम, मतगणना केन्द्र आदि की पूरी जानकारी रखें, साथ ही मतदान प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी भी सुनिश्चित कर लें,इसके लिये उपलब्ध कराये गये बुकलेट आदि का भलिभांति अध्ययन कर लें। उन्होने यह भी कहा कि कोविड 19 के बचाव से संबंधित आवश्यकता व्यवस्थायें भी सुनिश्चित करायी जायेगी, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने यह भी कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है, जिसका पालन सभी के लिये अनिवार्य है। आज प्रशिक्षण में जो अधिकारी नही आये है, उनका आकलन कर पत्रावली प्रस्तुत करने तथा अनुपस्थितों का वेतन तत्कालिक प्रभाव से रोकने एवं स्पष्टीकरण तलब किये जाने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता को अच्छी तरह से पढ लें व उसका पालन अपने क्षेत्रों में करायें। उन्होने कहा कि आप सभी में यह मनोभाव होना चाहिये कि हमे कार्य करने का ये अवसर मिला है, इस मनोबल के साथ इस अवसर को लेते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें, मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर लें और उसका गूगल मैप में लोकेशन भी दें, ताकि मतदान केद्रो की वास्तविकता स्पष्ट हो और कम्यूनिकेशन की बेहतर व्यवस्था हो सके।उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रो के 100 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नही रहेगा, इसे सुनिश्चित कराना होगा। उन्होने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव को निर्विघ्न, शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराना हम सभी की प्राथमिकता है, इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं एहतियाती उपायों को अमल में लाये और शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता निभायें।मुख्य विकास अधिकारी शिव शणप्पा जी एन ने कहा कि सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट 1 से 3 अप्रैल तक अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदान केद्रो व बूथो का निरीक्षण कर लें। आधारभूत आवश्यकताओं यथा-सम्पर्क मार्ग, पेयजल, विद्युत, आदि की उपलब्धता अवश्य ही अपने निरीक्षण में देख लें। आगामी 4 अप्रैल को द्वितीय प्रशिक्षण निर्धारित है। इसके पूर्व हर हाल में निरीक्षण करना अनिवार्य है।जनपद के सभी ब्लाको को जोनल तथा सभी न्याय पंचायतों को सेक्टर में विभक्त कर 16 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 176 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला ने भी प्रशिक्षण को सम्बोधित किया। अपने अनुभवों का साझा किया तथा सभी से अपने दायित्वों को सजगता व तत्परता निर्वहन किये जाने को कहा। प्रशिक्षण का संचालन निशेष कुमार द्वारा किया गया।प्रशिक्षण में सीआरओ अमृत लाल बिन्द, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, उप जिलाधिकारी गण सहित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।Attachments area
ReplyForward |
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –