October 11, 2024

मोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर , लड़की के पैर की हड्डी हुई बाहर-

Spread the love

चौरा फाजिलनगर कुशीनगर।

अभिजित चौरसिया की रिपोर्ट-

पटहेरवा थाना फाज़िलनगर ब्लाक के समीप चौरा ख़ास मजार के पास देर शाम 8:30 बजे करीब अंकित यादव 35 वर्षीय पुत्र फेकू यादव ग्राम अतरौल मुख्य मार्ग पर अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे कि अंजली उम्र 22 वर्ष खरवार पुत्री कृष्ण मोहन खरवार को मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। टक्कर ऐसा रहा कि लड़की के पैर की हड्डी बाहर और सर पर गहरा चोट लगने के कारण हालत नाजुक बनी गई हैं साथ ही साथ अंकित को भी सड़क पर तेजी से गिरने के कारण पेट और सर पर गहरा चोट लगने के कारण हालत नाजुक बनी हुई हैं, मौके पर स्थानीय निवासी एवं थाने से पहुची 112 नंबर पुलिस पहुँच कर दोनो को एक साथ फाज़िलनगर सरकारी अस्पताल भेजा गया।
अंजलि अपने माता पिता के साथ मजार के बगल मे कई वर्षों से रहती है। ये बहुत ही गरीब परिवार के हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंकित यादव शराब के नशे में गलत दिशा मे जाकर लड़की को टक्कर मारे है।

68250cookie-checkमोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर , लड़की के पैर की हड्डी हुई बाहर-