चौरा फाजिलनगर कुशीनगर।
अभिजित चौरसिया की रिपोर्ट-
पटहेरवा थाना फाज़िलनगर ब्लाक के समीप चौरा ख़ास मजार के पास देर शाम 8:30 बजे करीब अंकित यादव 35 वर्षीय पुत्र फेकू यादव ग्राम अतरौल मुख्य मार्ग पर अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे कि अंजली उम्र 22 वर्ष खरवार पुत्री कृष्ण मोहन खरवार को मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। टक्कर ऐसा रहा कि लड़की के पैर की हड्डी बाहर और सर पर गहरा चोट लगने के कारण हालत नाजुक बनी गई हैं साथ ही साथ अंकित को भी सड़क पर तेजी से गिरने के कारण पेट और सर पर गहरा चोट लगने के कारण हालत नाजुक बनी हुई हैं, मौके पर स्थानीय निवासी एवं थाने से पहुची 112 नंबर पुलिस पहुँच कर दोनो को एक साथ फाज़िलनगर सरकारी अस्पताल भेजा गया।
अंजलि अपने माता पिता के साथ मजार के बगल मे कई वर्षों से रहती है। ये बहुत ही गरीब परिवार के हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंकित यादव शराब के नशे में गलत दिशा मे जाकर लड़की को टक्कर मारे है।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ