मोरवन मठिया खुर्द के ग्राम प्रधान और सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
अमिट रेखा/ शमसाद अंसारी कसया/ कुशीनगर
कुशीनगर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तमाम दावे करते हुए नजर आ रही है, लेकिन सरकार के सारे दावे तमकुहीराज की ग्राम पंचायत मोरवन मठिया खुर्द में खोखले साबित हो रहे हैं।
अधिकारियों-कर्मचारियों और प्रधान की मिलीभगत से लाखों रुपये का बंदरबांट किया जा रहा है। भले ही सरकार ग्राम पंचायतों को करोड़ों रुपये का बजट दे रही है, लेकिन पंचायत अफसर की कमीशनखोरी के चलते निधियों के बजट का वारा न्यारा किया जा रहा है। यह आरोप ग्राम पंचायत मोरवन मठिया खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को मुख्यमंत्री को दिए आईजीआरएस के माध्यम से लगाया है।
तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के मोरवन मठिया खुर्द निवासी विपिन सिंह ने ग्राम प्रधान उमेश कुशवाहा और सचिव प्रियांशु मिश्रा पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम सभा को विकास के लिए भेजे गए धन का सही उपयोग नहीं किया है। ग्राम सभा में कराए गए कार्यों की किसी अधिकारी द्वारा निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाए तो पूरा मामला खुलकर सामने आ जाएगा।गांव का विकास हो। गांव के लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर परेशान न होना पड़े, इसके लिए ग्राम पंचायत को धन दिया गया और तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन गांव के लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। आरोपहै कि प्रधान व सचिव ऐसे लोगों को लाभ दे रहे हैं, जो उनके करीबी हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है और गांव में कराए गए कार्यों की निष्पक्ष कराने की मांग उठाई जा रही है।
ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य, खड़ंजा निर्माण कार्य, नाली निर्माण, शोकपिट निर्माण कार्य, पंचायत भवन मरम्मत, कुआं मरम्मत, रंगाई पुताई, ब्रह्म बाबा के पास चबूतरा निर्माण, सोख्ता निर्माण कार्य, स्कूल में टाइल्स लगवाना, छठ घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी और आवास के नाम लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को दिए पत्रक में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
ग्राम प्रधान उमेश कुशवाहा का कहना है कि सभी आरोप निराधार है। गंवई राजनीति को लेकर इस तरह के आरोप लगाए जा
रहे हैं।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र