December 4, 2024

मोबाइल ने लेली जान”टेलीफिल्म की शूटिंग शुरू।

Spread the love

लड़कियों पर पड़ने वाले मोबाइल के कुप्रभाव के बारे में सामाजिक संदेश देगी फ़िल्म।

अमिट रेखा- महताब आलम

समउर बाजार- कुशीनगर

निर्भय फ़िल्म स्टूडियो के बैनर तले बन रही टेलीफ़िल्म “मोबाइल ने ले ली जान”की शूटिंग इण्डेन गैस एजेंसी पिपरा बघेल व बाबा विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिवेशरेया पर हुवा।इस फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक निर्भय यादव ने बताया कि मोबाइल से लड़कियों पर पड़ने वाले कुप्रभाव व होने वाली अन्य घटनाओ के बारे में इस फ़िल्म के माध्यम से संदेश दिया गया है।
फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक निर्भय यादव का घर गोपालगंज जिले के भागिपटी में है।निर्भय ने “अमिट रेखा” से खास बात चीत में बताया कि करीब तीस साल से वह मुम्बई में रहकर फिल्मी दुनिया से जुड़े हुवे है।आगे उन्होंने कहा कि हमेशा से उनका सपना रहा कि फ़िल्म की शूटिंग अपने इस क्षेत्र में कराएंगे जिससे क्षेत्र की प्रतिभाओ को आगे आने का मौका मिले।माटी की महक को सुदूर क्षेत्र में पहुचने का सपना लिए ही इस क्षेत्र का चुनाव किया हैं।बन रही टेली फ़िल्म समाजिक सरोकार को देख कर बनाई जा रही है।मोबाइल से हो रही घटनाओ की ओर ध्यान केंद्रित कर इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है।जिससे युवाओ खास कर लड़कियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।इस टेली फ़िल्म के माध्यम से समाज मे जागरूकता लाना ही मकसद रहा है।जिससे समाज सिख ले सके साथ ही गांव के प्रतिभाओ को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।
उनके द्वारा पूर्ब में बनाए गए टेलीफिल्म्स बड़ा पाव, गरम मसाला,जज1 व जज2 प्रमुख रूप से है।इन सबमे दर्शको ने जज1 को बहुत ही सराहा था।फ़िल्म के अन्य कलाकारों में सचिन राज,नंदनी, आजाद,आनन्द मधेशिया मुख्य किरदार में है।