December 4, 2024

*जलुआ पठखौली में किया जा रहा है कोविड -19 जांच*

Spread the love


अमिट रेखाभोला यादव (विकास)
 देवरिया के तरकुलवा ब्लॉक में जलुआ पठखौली में 16 लोग कोविड पाजेटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डाक्टर अमित कुमार और हेल्थसुपरवाइजर मुन्ना यादव द्वारा पूरे गावँ का सर्वे , सेनेटाइजर,और कोविड सेम्पलिंग किया जा रहा है पिछले हप्ते में 16 लोग कोविड पाजेटिव पाए गए थे,आज 100 लोगो का RTPCR और 100 का एंटीजेन से जांच हुआ, आज के जांच में ,पवन पाठक सही 5 लोग पाजेटिव पाए गए, इस प्रकार पठखौली में 21 पाजेटिव मरीज हो गए ,, मुन्ना यादव में बताया कि सभी लोग सावधानी बरतें और मास्क ,सेनेटाइजर ,सामाजिक दूरी,और बार बार हाथ धोते रहे,कोविड के नियम का पालन करे आप सभी लोगो के सहयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग  हमेशा तैयार है