December 10, 2023

महुअवां उर्फ महूई में दर्दनाक घटना

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

फरेंदा कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआवा उर्फ मवूही टोला सफहीं की 25 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय हमराही के साथ पहुचें धनु यादव वहीं सुचना पाकर पहुंचे सिवो फरेंदा अशोक कुमार मिश्र लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और कार्रवाई में जूटे

26340cookie-checkमहुअवां उर्फ महूई में दर्दनाक घटना