अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
बैठक के दौरान आई0जी0 श्री सिकेरा ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर एक टीम की गठन कर उनके मोबाईल न0 को कलेक्ट कर छोटी से छोटी चीजो की जानकारी रखे तथा भ्रामक सूचनाओ के प्रति कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय । पंचायत चुनाव सन्निकट है इसमें गावो में भ्रामक सचनाओ तथा पार्टी लेबल पर भी गलत ढंग से सूचनायो से भ्रमित करने की कोशिश होगी । इस प्रकार की चीजो की जानकारी रखे तथा उच्चाधिकारियों को भी सूचित करें । जिससे ऐसी सूचनाओ को तत्परता से निराकरण किया जा सकेगा । गांव के प्रधानो की भी मोबाईल न रखे तथा सम्पर्क कर सूचनाओ का आदन प्रदान की सहूलियते होगी ।
मण्डलायुक्त ने कहा कि कृषि कानून में भ्रामक सूचनाओ से बचने की आवश्यकता है तथा लागू किये गये नियमो को कृषि प्रसार अधिकारी सही ढंग से प्रचार प्रसार कराया जाय । कृषको को समझाने की सही ढंग की आवश्यकता है लागू कृषि कानून अगले माह तक किसानो को लाभ दिखाई देने लगेगा । एस डी एम एंव सी ओ कानून ब्यवस्था को बनाये रखे । टीम भावना के साथ कार्य करेगे तो छोटी छोटी चीजो की जानकारी होगी । छोटी बातो से ही बडी बात होने की संभावना होती है । बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक,सभी एस डी एम,सी0ओ0,कृषि अधिकारी उपस्थित रहे ।
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा