अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
अभियान को आज अमली जामा पहनाते हुए 269 जरूरतमंदों में शाल व कम्बल वितरित किया।
शाल व कम्बल वितरित करते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “मेरे देखते हुए किसी की भी जान ठंड में नही जाने पाएगी और न ही कोई भी जरूरतमंद इस ठंड में ठंड से ठिठुरने पायेगा उस तक हर वो जरूरी साजो-सामान उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी उसे जरूरत महसूस होगी।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, खुर्शेद आलम,सुनीता देबी,रंजना देबी,फूलमती देबी, सोनमती देबी,बिमला देबी,सरोज,लक्ष्मी देवी,इशरावती देबी, रमावती देवी,फुलेना आदि लोग उपस्थित रही।
253900cookie-checkमहराजगंज जनपद के नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों में कम्बल व शाल वितरित किए
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा