अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
जनपद में अब तक कुल 290058 ब्यक्तियों की सैम्पलिंग किया जा चुका है सैम्पलिंग में अब तक मरीजो की सख्या 5753 हो गयी है , तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियो की संख्या 1200 है ।होम आइसोलेशन में 26 तथा संक्रमित एक्टिव केस 17 है । होम आईसोलेशन में रिकवर होने वाले ब्यक्तियो की सख्या 4446 है । अब तक 90 संक्रमित मरीजो की मृत्यु हो चुकी है ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाव में सुझायें गये, उपायो को अपनायें ।अनावश्यक रूप में घर से बाजार हाट व बाहर न जाये , सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क है जरूरी का अवश्य पालन करें ।
153300cookie-checkमहराजगंज 26 दिसम्बर 2020 ,जिलाधिकारी ने बताया आज 1348 ब्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग में 03 ब्यक्ति संक्रमित मिलें है ।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा