July 27, 2024

महीनों से जलजमाव के कारण कई दूसरी बीमारियों का दे रहा दावत

Spread the love

रामकोला वार्ड नंबर 10 मीना बाजार के लोग कई बीमारियों का कर रहे सामना

अमिट रेखा
निखिल कुमार/ स्वतंत्र
कसया कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के रामकोला वार्ड नंबर 10 मीना बाजार ने 2 महीनों से जलजमाव से वहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त आला अधिकारी है मौन मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में मीना बाजार एक बस्ती है जहां लगभग 50 से 60 घर हैं वहां दो महीनों से जल जमा होने के कारण उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत करने पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि आप लोग गड्ढे में बसे हो इसमें मेरी क्या गलती है इसमें मैं आप लोगों की कुछ मदद नहीं कर पाऊंगा जब ऐसे अधिकारी पल्ला झाड़ देंगे तो गरीब मजलुम असहाय लोगों का कौन सुनने वाला होगा जहां सरकार बड़े बड़े वादे करती है स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत हजारों लाखों परिवारों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है वही रामकोला मीना बाजार वार्ड नंबर 10 अपनी कहानी खुद बता रहा है जलजमाव होने पर वहां का पानी भी दूषित हो चुका है लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथी ही बगल में भगवान भोलेनाथ और शिर्डी के साईं जी का मंदिर भी है जो घुटने तक पानी में भरा पड़ा है लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है इससे साफ पता चलता है कि नगर निगम और सफाई कर्मी कितने लापरवाह और सुस्त है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश भी जूझ रहा था और जूझ रहा है वही साफ-सफाई समाजिक दूरी का बार-बार अपील किया जा रहा है उसी में इस वार्ड का और इस वार्ड के लोगों का भविष्य खतरे में दिख रहा है कोरोना का वैक्सीन तो मिल जाएंगे लेकिन सड़ा गला दूषित जलजमाव से वार्ड के लोगों को कौन निजात दिलाएगा जो अनेकों बीमारियों को दे रहा दावत अब शासन प्रशासन से देखना है कि इन वार्ड में रहने वाले लोगों को कैसे सुरक्षा के नाम पर साफ सफाई देती है या दूषित पानी ओं में ही इनकी जिंदगी बीत जाएगी