January 22, 2025

महंगाई नियंत्रण कानून भी लेकर आए सरकार—-अनिल पटेल

Spread the love

अमिट रेखा,मनीष तिवारी,पिपराघाट/कुशीनगर |विधानसभा तमकुही राज 331 के विधानसभा प्रभारी और कांग्रेसी नेता अनिल पटेल ने कहा कि सरकार जिस तरह से जनसंख्या नियंत्रण कानून या अन्य कानून लागू कर रही है। ठीक उसी प्रकार सरकार को महंगाई नियंत्रण कानून भी लाना चाहिए।जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके।महंगाई के कारण समाज का दलित वर्ग,अल्पसंख्यक वर्ग,के घर दो वक्त की रोटी सही पूर्वक नसीब नहीं हो पा रही है।आज घर में प्रयोग होने वाले घरेलू सामग्री का दाम आसमान छू रहा है |महंगाई के इस युग में मेहनत करने के बाद भी घर का चूल्हा जले और परिवार के सभी लोगों के लिए घर में खाना पक सके। इसके लिए ऊपर वाले पर आश्रित होना पड़ता है।आम आदमी सरकार को अपनी सुविधा के लिए चुनता है,ताकि आम जनमानस के सारे सुविधाओं का ध्यान सरकार की तरफ से रखा जाए। लेकिन मौजूदा सरकार अपनी नीतियों को भूल जनता को शोषण करने में लगी है।आज के समय में आम जनता,सरकार से अपने आप को पूरी तरह से शोषित महसूस कर रहा है। दूसरी तरफ पिछले एक वर्षों से करोना के कारण महंगाई बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है।डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं।सरसों का तेल की कीमत दुकानों पर 200 से ज्यादा हो चुकी है।गरीबों के लिए गैस में सब्सिडी आना तक बंद हो चुका है।ऐसी स्थिति में आम लोगों के लिए जीना दुश्वार हो चुका है। दरअसल पेट्रोल और डीजल के महंगा होते हैं ट्रांसपोर्ट महंगा हो जाता है |जिसका प्रभाव घर में प्रयोग लाए जाने वाले सभी राशन सामग्री पर होता है।और आम आदमी का जीवन महंगाई के कारण अस्त-व्यस्त हो जाता है। कांग्रेस विधानसभा प्रभारी अनिल पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जन संपर्क करते हुए मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अगर जल्द से जल्द सरकार के द्वारा महंगाई नियंत्रण कानून को नहीं लाया गया।मेरे द्वारा अनशन भी किया जाएगा जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। मैं और मेरे प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक अजय कुमार लल्लू आम जनता के साथ है और हमेशा जनता के साथ रहेंगे। विधायक 10 साल के कार्यकाल में जनता के हित में काम करते आए हैं। अगर अब क्षेत्र की जनता तीसरी बार भी अजय कुमार लल्लू को विधायक बनने का मौका देती है,तो विकास के कार्य विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत होते रहेंगे |