February 17, 2025

पुर्वाचल व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी के अगुवाई में मंडल अध्यक्ष से जुड़े व्यापारियों में किया दौरा,प्रांतीय सम्मेलन के लिए दिया निमंत्रण

Spread the love

पुर्वाचल व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी के अगुवाई में मंडल अध्यक्ष से जुड़े व्यापारियों में किया दौरा,प्रांतीय सम्मेलन के लिए दिया निमंत्रण

अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर । पूर्वांचल व्यापार मंडल के तरफ से पडरौना नगर के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आगामी 3 फरवरी को होने वाले प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन को लेकर व्यापारी रथ यात्रा का दौरा प्रदेश के मंडल के विभिन्न जनपदों में की गई । इसमें मंडल से जुड़े व्यापारियों को प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपील की गई। व्यापारी रथ यात्रा पर निकले प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी के अगुवाई में गोरखपुर की प्राइस गौरी बाजार देवरिया आदि जनपदो में पहुंचे व्यापारियों का माल पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्वांचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि पूर्वांचल व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से व्यापारियों को एकजुट कर व्यापारी संगठन को आगे बढ़ने का कार्य कर है,आज व्यापारियों का मेहनत और लगन और उनके परिश्रम के वजह से आगामी 3 फरवरी को 25 वां प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन कुशीनगर के पडरौना में आयोजित होने जा रही है,जो अपने आप में ऐतिहासिक और भब्य रुप में यह प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन होगी। गोरखपुर में व्यापारिक कल्याण बोर्ड के राज्य मंत्री और पुर्व मेयर गोरखपुर पुष्पदंत जैन ने कहा की व्यापारियो के हक हकुक के साथ उनके मान सम्मान और व्यवसाय में आने वाली समस्याओं को लेकर इससे निजात दिलाने के लिए आज तक के पूर्व में किसी भी व्यापारी संगठन ने व्यापारियों को न्याय दिलाने का कार्य उतना नहीं किया,जो वर्तमान में पूर्वांचल व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने करके दिखाया है,इस संगठन से जुड़े व्यापारियों ने गांव से लेकर शहर के छोटे बड़े दुकानदारो को व्यापारी संगठन से जोड़ने का कार्य कर,उन्हें बेहतर व्यवसाय करने और उन्हें सुरक्षा का भी ख्याल रखने का कार्य कर है,ऐसे में पूर्वांचल व्यापार मंडल व्यापारी हित के लिए एक बेहतर संगठन है। इस दौरान देवरिया पूर्वांचल व्यापार मंडल के राजू जायसवाल, ज्ञानेश्वर,गाजीपुर पप्पू सैनी, समीर अहमद,पिपराइच ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सैनी,बोदवार मनीष मोदनवाल आदि व्यापार मंडल से जुड़े लोग मौजूद रहे

174070cookie-checkपुर्वाचल व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी के अगुवाई में मंडल अध्यक्ष से जुड़े व्यापारियों में किया दौरा,प्रांतीय सम्मेलन के लिए दिया निमंत्रण