July 27, 2024

मेरा प्रयास,तमकुही राज विधानसभा का विकास- मेरा प्रयास,तमकुहीराज विधानसभा का विकास—

Spread the love

श्रीकांत सिंह पटेल,अमिट रेखा , मनीष तिवारी,पिपराघाट/कुशीनगर | अपना दल (एस) के तमकुही राज विधानसभा प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह पटेल ने कहा कि 1993 के बाद से मेरे तमकुही राज विधानसभा से भाजपा का विधायक नहीं हुआ हैं और इस वनवास को मैं अगर एन डी ए गठबंधन से मुझे टिकट मिलता हैं तो खत्म करुंगा | तमकुही राज विधानसभा 331 से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान विधायक की हार सुनिश्चित हैं तथा मुझे भाजपा गठबंधन से टिकट मिलने का इशारा मिल चुका है | अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से कुछ दिनों में मिलकर विधानसभा की समस्या उनके पास रखूंगा | मेरा तमकुही राज विधानसभा से चुनाव लड़ने की मेरी कोई खास योजना नहीं थी लेकिन मुझे युवा,माता,बहनों ने मुझसे कहा कि यहाँ से कुछ नौटंकीबाज,झूठे,डकैत टाइप के लोग यहाँ से चुनाव जीतकर अपने विकास में लग जाते हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाते हैं तथा उस विधायक को जनता से कोई मतलब नही होता हैं इसलिए बहुत गाँवों से मुझे विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए जनता बोल रही हैं इसलिए मै जनता की बातों को टाल नहीं सकता हूँ | जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह पटेल ने कहा कि मेरा राजनीति में आने का उद्देश्य जनता के दुःख दर्द को समझना है और भ्रष्टाचार को मिटाना है तथा विकास की गंगा को बहाना है | श्रीकांत सिंह पटेल ने बताया कि मेरा बिजनेस माँ दुर्गा की कृपा से ठीक चल रहा हैं और मै जनता की सेवा के लिए ही राजनीति में आ रहा हूँ | आपको बता दे कि श्रीकांत सिंह पटेल हमेशा समाजसेवा में तन ,मन ,धन से बढ़ , चढ़कर हिस्सा लेते है और जनता हमेशा इनको सामजिक कार्यों में नेतृत्व का काम देती हैं जिसे ये सफलता पूर्वक ईमानदारी से पूरा करते हैं | जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिनों बाद मै जिन लोगो से समय अभाव के कारण नहीं मिल सका हूँ उनसे मै विधानसभा के लिए आशीर्वाद मागूंगा और अपनी बैठक की संख्या को बढाउंगा | श्रीकांत सिंह पटेल ने कहा कि जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी करूंगा और यदि मैं उस घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया तो फिर मैं कभी चुनाव लड़ने नहीं आउंगा | इस जनसंपर्क के दौरान श्रीकांत सिंह पटेल के साथ काफी लोग मौजूद रहे और एन डी ए का वनवास खत्म करने के लिए आशीर्वाद दिया |