अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज
महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में माता लेहड़ा वाली के दरबार में कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए गौरी शंकर चौबे ने मास्क वितरित किया और लोगों से दूरी बनाने की अपील की और उन्होंने यह भी कहा अगर आप घर से निकलते हैं तो मास्क जरूर पहने साथ में सेनेटाइजर लेकर चलें और दुसरों को भी एही सलाह देवें जिससे आप सुरक्षित रहेंगे और लोग भी सुरक्षित रहेंगे एक सराहनीय पहल गौरी शंकर चौबे द्वारा

587200cookie-checkमाता लेहड़ा वाली के दरबार में मास्क वितरित करते गौरी शंकर चौबे
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली