September 12, 2024

माता लेहड़ा वाली के दरबार में मास्क वितरित करते गौरी शंकर चौबे

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में माता लेहड़ा वाली के दरबार में कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए गौरी शंकर चौबे ने मास्क वितरित किया और लोगों से दूरी बनाने की अपील की और उन्होंने यह भी कहा अगर आप घर से निकलते हैं तो मास्क जरूर पहने साथ में सेनेटाइजर लेकर चलें और दुसरों को भी एही सलाह देवें जिससे आप सुरक्षित रहेंगे और लोग भी सुरक्षित रहेंगे एक सराहनीय पहल गौरी शंकर चौबे द्वारा

58720cookie-checkमाता लेहड़ा वाली के दरबार में मास्क वितरित करते गौरी शंकर चौबे