December 4, 2024

मासूम के साथ सहेली से मिलने जा रही थी महिला, नहीं पता था रास्ते में मिलेगी दर्दनाक मौत

Spread the love

अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर- गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज इलाके के नेतवर बाजार पावर हाउस के पास डीसीएम की चपेट में आकर बैजनाथपुर के पिपरहवा निवासी पार्वती देवी (55) व उनके नाती आठ वर्षीय नीरज की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य महिला रामनगर केवटलिया निवासी गुजराती देवी (70) घायल हो गई। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार, पार्वती देवी पत्नी नंदलाल अपने नाती नीरज के साथ सहेली से मिलने राखूखोर पैदल ही जा रही थीं। इस दौरान पावर हाउस के पास एक अनियंत्रित डीसीएम ने दोनों को रौंद दिया। सड़क पार कर रहीं गुजराती देवी भी डीसीएम की चपेट में आ गईं। हादसे में पार्वती व उनके नाती नीरज की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल गुजराती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर डीसीएम को कब्जे में लिया है।

17900cookie-checkमासूम के साथ सहेली से मिलने जा रही थी महिला, नहीं पता था रास्ते में मिलेगी दर्दनाक मौत