July 27, 2024

*मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं ही नीना चतुर्वेदी अरुण चतुर्वेदी स्टार हॉस्पिटल

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

      फरेंदा कस्बे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल स्टार हॉस्पिटल के तरफ से लगातार प्रत्येक मंगलवार को लेहड़ा माता के मंदिर में ठंडी गर्मी बरसात निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर वहां आए हुए भक्तों एवं अगल बगल के गांव के लोगों का स्टार हॉस्पिटल के  डॉक्टर  एवं स्टाफ के द्वारा निशुल्क इलाज किया जाता है इस कैंप में डॉ राहुल चतुर्वेदी संदीप यादव दिलीप कुमार यादव दयानंद मिश्रा अखिलेश चौधरी सदैव मौजूद रहते हैं वहां के महंत देवी दत्त पांडे से पूछने पर पता चला कि स्टार हॉस्पिटल हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है वह चाहे मंगलवार हुआ या नवरात्र हुआ वह अपने स्वास्थ्य कैंप के द्वारा हमेशा लेहड़ा दरबार में आए भक्तों का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहता है धन्य है स्टार हॉस्पिटल की प्रबंधक नीना चतुर्वेदी जिनके मन में इस तरह के ख्याल आते हैं कि मानव की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं अतः महंत जी ने स्टार हॉस्पिटल और उनकी प्रबंधक को धन्यवाद और शुभ आशीर्वाद दिया कि आप निरंतर इसी प्रगत्य चलती रहे और उन्होंने कहा कि  स्टार हॉस्पिटल को हम एक स्थाई स्थान दें ताकि स्टार हॉस्पिटल सदस्यों के लिए हर मंगलवार और नवरात्र में सेवा देता रहे ताकि आए हुए भक्तों का संचित इलाज किया जाता रहे मंदिर के व्यवस्थापक संतोष पांडे एवं पुजारी ओमप्रकाश पांडे हरीश चंद्र पांडे बृजेश पांडे  भूपेंद्र  पांडे एवं शिवम पांडे जी ने भी स्टार हॉस्पिटल को धन्यवाद दिया
18390cookie-check*मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं ही नीना चतुर्वेदी अरुण चतुर्वेदी स्टार हॉस्पिटल