July 26, 2024

मंत्री जी ! गरीबो की पीड़ा नही सुन रहा विधुत विभाग गरीब आत्महत्या पर मजबूर

Spread the love


अमिट रेखा देवरिया ब्यूूूरो।
जनपद देवरिया के ब्लाक पथरदेवा के क्षेत्र में आज विधुत विभाग के द्वारा हलचल मच गया है। बकाया बिजली बिल आज कोरोना काल में सिर दर्द बना हुआ है। एक तो महंगाई दूसरे में कोरोना का असर जनता की कमर को तोड़ दिया है। वही दूसरी तरफ बिजली बिल की समस्या किसानों के ऊपर दबाव बना रही है। किसी का पोल से विधुत तार हट रहा है तो किसी से मुकदमे की बाते विभाग के द्वारा कही जा रही है। गरीब जनता अभी पूरी तरह से अपने कमाई की जरिया देश और प्रदेश में नही बना पाई , तब तक बिजली बिल का प्रेशर अब जीना हराम कर दिया है। इस अवस्था में गरीब जनता अब आत्महत्या की चर्चा करने पर मजबूर हो रही है। बिजली विभाग के बकाया बिल से निजाद पाने के लिए गरीब जनता छूट की राह देख रही है। इस बीच गरीब जनता बूढ़े बुजुर्ग दादाजी व चाचा जी क्षेत्र व प्रदेश के कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही से समाचार चैनल के माध्यम से गुहार लगा रहे है।क्योकि विधुत विभाग के द्वारा काफी सख्तियां वर्ती जा रही है।

3440cookie-checkमंत्री जी ! गरीबो की पीड़ा नही सुन रहा विधुत विभाग गरीब आत्महत्या पर मजबूर