June 15, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

मंडला आयुक्त व जिला अधिकारी महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया

अमिट रेखा सुनील पांडेय

ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज,मण्डलायुक्त गोरखपुर जयन्त नार्लिकर एव जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा महराजगंज के सदर हास्पीटल में वैक्शीन कोलचैन का निरीक्षण कर रखरखाव व सुरक्षा सम्बन्धी विधिवत जानकारी ली तथा कहा कि वैक्शीन सुरक्षा में किसी प्रकार की लापवाही न हो जिससे कोई परेशानी उत्पन्न हो । इसके पश्चात सिसवा गन्ना मिल की काटा जगदौर व गोसदन मधवलिया तथा गन्ना मिल गडौरा एंव ठुठीबारी बाई पास का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण में गन्ना तौल में निर्देश दिया कि गन्ना किसान की गन्ना की तौल में किसी प्रकार की धोखा धडी नही होनी चाहिये । गन्ना अधिकारी से आनलाईन पर्ची तथा तौल किये जा रहे गन्ना पेमेन्ट की जानकारी प्राप्त किया । इसके पश्चात गोसदन मधवलिया में पशुओ के रख रखाव,चारा तथा अन्य ब्यवस्थाओ की जानकारी ली तथा पशुओ को ठण्ड से बचाने हेतु निर्देश दिया । नये बने गोआश्रय का निमार्ण कार्यदायी संस्था आर ई एस द्वारा किया गया जिसकी टीएसी/टेक्निकल चाज हेतु कमेटी के माध्यम से कराने का निर्देश सी0डी0ओ0 को दिये । तत्पश्चात जे एच बी गडौरा चीन का निरीक्षण किया तथा पुराने गन्ना भुगतान सहित वर्तमान की गन्ना पेराई का भी भुगतान हेतु निर्देशित किया । इसके पश्चात ठुठीबारी बाईपास का निरीक्षण कर गुणवक्ता पर ध्यान देने हेतु निर्देश दिया । उन्होने पी डब्लू डी एक्शीयन से कहा कि सडक निमार्ण की गुणवक्ता से कोई समझौता नही की जायेगी । एस एस बी कैम्प के मीटिंग हाल में कानून व सुरक्षा ब्यवस्था सम्बन्धी बैठक की । बैठक में पुलिस महानिरीक्षक नवनीत सिकेरा,मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर,डी0एम0डा0उज्ज्वल कुमार,प्रदीप गुप्ता सहित एस0एस0बी0 के अधिकारी उपस्थित रहे ।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com