July 27, 2024

मंदिर के पुजारी के दिशा निर्देश पर प्रांगण में किया गया किटाणु नाशक दवा का छिड़काव- श्रद्धालुओं का लगा रहता है तांता-

Spread the love


नन्दू राय
पथरदेवा देवरिया।
विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम सभा सखिनी मे आज दिन बुधवार 19 मई को मंदिर के दिव्य स्थानों सहित पूरे प्रांगण में कीटाणु नाशक दवा का छिड़काव किया गया। बतादे की मंदिर के पुजारी के दिशा निर्देश पर ग्राम सभा के सामाजिक कार्यकर्ता व मंदिर के सदस्यों के द्वारा यह कार्य किया गया आए दिन मंदिर में भीड़ भाड़ देखने को मिलती रहती है कोरोना काल में बढ़ रही बीमारी को देखते हुए श्रद्धालुओं पर रोक लगा दी गई है इस बीच भूल चुक से अगर श्रद्धालु दूर दूर से आ जा रहे है तो उन्हें साफ सफाई से मंदिर के अंदर प्रवेश किया जा रहा है। बतादे की ग्राम सभा सखिनी मे दो मंदिर है बड़ी मंदिर बाबा चन्द्रनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध है वही छोटी मंदिर माँ काली के नाम से प्रसिद्ध है जहां पर आज मंदिर के सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दवा का छिड़काव कराके नेक कार्य किया गया इस बीच सदस्य / समाजसेवी ओमप्रकाश यादव , दुर्गेश राय, अखिलेश राय, मधुसूदन राय, अरबिंद विश्वकर्मा, नागेंद्र शर्मा, पवन प्रसाद, इत्यादि मंदिर के कार्यो पर नजर बनाए रहे।

61770cookie-checkमंदिर के पुजारी के दिशा निर्देश पर प्रांगण में किया गया किटाणु नाशक दवा का छिड़काव- श्रद्धालुओं का लगा रहता है तांता-