मां नारायणी समाजिक कुम्भ कि तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से प्रारम्भ
अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया/ कुशीनगर
पनियहवा में छितौनी बगहा रेल पुल स्थित नारायणी तट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ आज से शुरू होगा। आयोजन समिति ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
मां नारायणी सामाजिक कुंभ के कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन ने बताया कि कुंभ का शुभारंभ कल 19 जनवरी गुरुवार को 4:30 कलश स्थापन के साथ उद्घाटन, 5:00 काशी के पुरोहितों द्वारा गंगा आरती होगी। दूसरे दिन 20 जनवरी शुक्रवार को 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11:00 मां नारायणी लोक सम्मान वितरण के साथ स्वामी दिव्य सागर महाराज का उद्बोधन होगा और शाम को 5:00 काशी के पुरोहितों द्वारा गंगा आरती तथा रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होगा। 21 जनवरी को 7:30 साधु संतों का सामूहिक स्नान के साथ नारायणी पूजन, 10:00 बजे भजन व 12:00 बजे सामूहिक सहभोज का कार्यक्रम होगा उसके बाद सामाजिक कुंभ एक प्रस्ताव पास करेगा।
आयोजन समिति की ओर से कुंभ की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं जिसमें श्रद्धालुओं को ठाणे वह भोजन पेयजल मोबाइल चार्जिंग खोया पाया चिकित्सा शिविर आदि की भी व्यवस्था की गई है
इस अवसर पर प्रभाकर पांडेय,विकास सिंह, प्रिशु गुप्ता,सुनील यादव, मनीष शर्मा, उपेंद्र उपाध्याय,मुन्ना सिंह, आयुष शुक्ला, सचिन गुप्ता,अंकित मिश्रा, देवेंद्र प्रताप मंल्ल आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र