September 17, 2024

मां नारायणी समाजीक कुम्भ के तरफ से आजादी की 75वी वर्षगांठ 75 कार्यक्रम का हुआ बैठक

Spread the love

मां नारायणी सामाजिक कुंभ के कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें “आजादी की 75 वी वर्षगाँठ- 75 कार्यक्रम” के लिए जिम्मेदारियां बांटी गयी।

अमिट रेखा
अजय तिवारी

पनियहवा में मां नारायणी समाजीक कुम्भ के तरफ से एक बैठक हुआ जिसमें आजादी की 75वी वर्षगांठ का कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा में सभी लोगों को कार्य बांट गया जिसमें बैठक प्रमुख रोशनलाल भारती ने कहा कि देश की आज़ादी के 75 वर्ष के जश्न के दौरान सामाजिक कुम्भ द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में 14 अगस्त को शाम 5 बजे दीपदान के लिए मनीष शर्मा व सुरेन्द्र साहनी, वृक्षारोपण के लिए जयप्रकाश सिंह व सुनील यादव, सामाजिक कुम्भ स्थल से चौरी चौराहे तक पद यात्रा के शशिकान्त मिश्रा व अनुराग प्रताप सिंह, अजय तिवारी महापुरुषों के चित्रों की सफाई के लिए प्रभाकर पाण्डेय व मनोज सिंह, पुष्पाजंलि कार्यक्रम के लिए श्याम जायसवाल व मनीष चौहान, कोरोना रक्षा किट वितरण के लिए आनन्द तिवारी व मुन्ना सिंह तथा साक्षरता अभियान के लिए आदित्य मिश्रा व देवेन्द्र मल्ल को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शेष कार्यक्रम की जानकारी बाद में दी जायेगी। इन
सभी कार्यक्रम के लिए टोली बनाया गया है ।
बैठक में विजय तुलस्यान, बद्रीनाथ तिवारी, दीपु सरावगी, दिनेश जायसवाल,अशोक निषाद, नरेन्द्र चौरसिया, जितेन्द्र निषाद, योगेश शर्मा, कर्मवीर साहनी, विनोद दुवे,अंकित तिवारी, फूला देवी,कर्ण यादव, श्याम जायसवाल, रामचन्द्र गुप्ता, भुवाल गोड़, रमेश चन्द्र निषाद, पुण्डरीक मिश्रा, ओमप्रकाश कुमार,राकेश निषाद,दिनेश गुप्ता, छठ्ठू,रंग लाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।