मां कामदा दुर्गा मंदिर विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया
श्री मां कामदा दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित विशाल मां भगवती जागरण भजन सम्राट पंडित नंदू मिश्रा एवं दिव्य मां के द्वारा प्रस्तुति की गई 6 मई शनिवार की रात 10:00 बजे दिलेजाकपुर शुक्ला हाता में आयोजक हरिकेश मिश्रा द्वारा श्री मां काम धाम मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ नंदू मिश्रा के देवी गीतों पर श्रद्धालुओं भाव विभोर हो उठे देवी गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे रात्रि 3:00 बजे माता तारा रानी की कथा के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर मां कामदा दुर्गा पूजा नवयुवक समिति के सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा ओम प्रकाश मोदनवाल राजीव मिश्रा बंटी मिश्रा बबलू गुप्ता नवीन भवन उमेश गुप्ता रवि यादव मुल्लू गुप्ता आशुतोष मोदनवाल भरत केसरवानी सुमित रस्तोगी गोलू बाबा प्रतीक मिश्रा भरत मोदनवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र