December 4, 2024

मां कामदा दुर्गा मंदिर विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया

Spread the love

मां कामदा दुर्गा मंदिर विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया

श्री मां कामदा दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित विशाल मां भगवती जागरण भजन सम्राट पंडित नंदू मिश्रा एवं दिव्य मां के द्वारा प्रस्तुति की गई 6 मई शनिवार की रात 10:00 बजे दिलेजाकपुर शुक्ला हाता में आयोजक हरिकेश मिश्रा द्वारा श्री मां काम धाम मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ नंदू मिश्रा के देवी गीतों पर श्रद्धालुओं भाव विभोर हो उठे देवी गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे रात्रि 3:00 बजे माता तारा रानी की कथा के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर मां कामदा दुर्गा पूजा नवयुवक समिति के सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा ओम प्रकाश मोदनवाल राजीव मिश्रा बंटी मिश्रा बबलू गुप्ता नवीन भवन उमेश गुप्ता रवि यादव मुल्लू गुप्ता आशुतोष मोदनवाल भरत केसरवानी सुमित रस्तोगी गोलू बाबा प्रतीक मिश्रा भरत मोदनवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया

140780cookie-checkमां कामदा दुर्गा मंदिर विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया