मैनहवा चौराहे पर कनाडियन मटर लदा पिकअप हुआ एक्सीडेंट
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
जनपद महराजगंज ब्लॉक बृजमनगंज अंतर्गत बृजमनगंज कोल्हई रोड पर स्थित मैनहवा चौराहे के समीप एक पिकप जिसका गाड़ी नंबर UP56 2478 का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया है मिली जानकारी के अनुसार पिकप मे कनाडियन मटर लदा हुआ जो थाना कोल्हुई अंतर्गत पड़ता है कोल्हुईSOसे जानकारी लेनी चाही लेकिन वह फोन रिसीव नहीं किए उसके बाद सिओ साहब से जानकारी ली गई
331100cookie-checkमैनहवा चौराहे पर कनाडियन मटर लदा पिकअप हुआ एक्सीडेंट अमिट रेखा सुनील पांडेय ब्यूरो चीफ महराजगंज जनपद महराजगंज ब्लॉक बृजमनगंज अंतर्गत बृजमनगंज कोल्हई रोड पर स्थित मैनहवा चौराहे के समीप एक पिकप जिसका गाड़ी नंबर UP56 2478 का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया है मिली जानकारी के अनुसार पिकप मे कनाडियन मटर लदा हुआ जो थाना कोल्हुई अंतर्गत पड़ता है कोल्हुईSOसे जानकारी लेनी चाही लेकिन वह फोन रिसीव नहीं किए उसके बाद सिओ साहब से जानकारी ली गई
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी