अवैध कनाडियन मटर से लदा पीकप हुआ अनियंत्रित, तस्करी का खुला पोल
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
कोल्हुई /महराजगंज : जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हई- बृजमनगंज रोड पर स्थित मैनहवा चौराहे के समीप एक पिकप गाड़ी नंबर UP56 2478 का आज सुबह अनियंत्रित हो कर पटरी पर चल गया । मिली जानकारी के अनुसार पिकप
कोल्हुई के तरफ से बृजमनगंज ओर जा रहा था । पीकप में अवैध कनाडियन मटर लदा हुआ था । जिसमें बार्डर क्षेत्रों में हो रही तस्करी का पोल खोल दिया ।वही इस सम्बन्ध में जब कोल्हुई थानाप्रभारी रामसहाय चौहान से वार्ता करना चाहा तो वह फोन उठाने से इनकार कर दिए
फिर इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा को सूचना दिया तो उन्होंने बताया की मटर से लदी पीकप का दुर्घटना हो गई है मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है आगे की कार्यवाई की जा रही है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर बार्डर पर इतने गस्ती के बाद भी तस्करी पर नकेल क्यों नही कसा जा रहा है।कही ऐसा तो नही कि मिली भगत का खेल चल रहा हो ।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित