September 12, 2024

बीजेपी सरकार में सारे गुनाह माफ है सरकारी देशी शराब की दुकान से पता चला है

Spread the love

बीजेपी सरकार में सारे गुनाह माफ है सरकारी देशी शराब की दुकान से पता चला है

*अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव*

ब्यूरो गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के विधानसभा सहजनवा विधानसभा के विधायक शीतल पाण्डेय के भाई वियज पाण्डेय की अनुमति से बिकती है देशी शराब 55 से 60 रूपये में आपको बताते चलें की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गृह जनपद गोरखपुर से विधायक शीतल पाण्डेय के भाई विजय पाण्डेय जी के नाम से सरकारी देसी शराब की दुकान का सरकारी लाइसेंस उनके पास है सरकार की तरफ से 1 सीसी का दाम 50 रूपये से लेकर 70 रूपये निर्धारित किया गया है लेकिन सरकार के नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए 50 रूपये में मिलने वाली शराब का रेट 55 से 60 रूपये में बेची जाती है और 70 रुपये की शराब 75 में बेंची जाती है जी हम बात कर रहें है खजनी क्षेत्र के आशापार चौराहे की बात है वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत करने के दौरान यह पता लगा कि यहां शराब पीना है तो 50 की जगह 55 और 70 की जगह 75 रुपए आपको देना होगा वही मुनिब की बात माने तो उसका साफ तौर से यह कहना है कि अगर किसी में दम है तो मालिक के सामने बोले कि मुझे ₹55 की जगह ₹50 में शराब खरीदनी है और ₹75 की जगह ₹70 में शराब खरीदनी है और यह ठेका किसी ऐरे गैरे मालिक का नहीं है इस समय जो केंद्र और राज्य सरकार के विधायक शीतल पाण्डेय के भाई विजय पाण्डेय जी का ठेका है अब अगर लोगों की माने तो उनका कहना है कि कोई विधायक के भाई के ऊपर कैसे उंगली उठा सकता है

33070cookie-checkबीजेपी सरकार में सारे गुनाह माफ है सरकारी देशी शराब की दुकान से पता चला है