September 12, 2024

लटक रहे जर्जर विधुत तारों की समस्या को लेकर नगरवासियों ने चैयरमैन को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

। महराजगंज: नौतनवा नगर के गाँधी चौक पर हर तरफ से फैले व लटक रहे जर्जर विधुत तारो के जाल को भूसी लदी ऊंचे- ऊंचे ट्रकों द्वारा आए दिन तोड़ दिए जाने से लोगो की रात अंधेरे में कटती थी जिससे कई वार्ड के लोगो को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था जिसको ठीक कराने के लिए आमजन ने कई बार जिम्मेदार लोगो को अवगत कराया परन्तु ठीक नही हो पाया और समस्या जस की तस बनी रही इस परेशानी से निजात पाने के लिए वार्ड के लोगो के एक प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान को सौप कर इसको जल्द से जल्द ठीक कराने का अनुरोध किया।
पालिका अध्यक्ष ने इस समस्या का सज्ञान लेते हुए बताया कि “आय दिन आमजन को हो रहे इस समस्या को देखते हुए तत्त्काल इस विधुत समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी यहां न हो।
ज्ञापन देने वालो में धीरेन्द्र सागर,राजेश ब्वाएड, शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,अमित जायसवाल,पप्पू जाय0, अनिल जाय0,पवन जाय0,सुग्रीव चंद, सत्यनारायण अग्रवाल,इद्रीश,विपिन अग्रवाल,रवि जाय0, रोहन जाय0 आदि लोग उपस्थित रहे।

24880cookie-checkलटक रहे जर्जर विधुत तारों की समस्या को लेकर नगरवासियों ने चैयरमैन को सौंपा ज्ञापन