अमिट रेखा-गिरजेश यादव
लक्ष्मीपुर /महराजगंज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे रोड पैसिया चौराहे पर डीजल लेकर साइकिल से घर जा रहे किसान को पीछे से समींट के किंकर को लाद कर गोरखपुर से सोनौली जा रही ट्रक की चपेट में आने से कोल्हुई थाना क्षेत्र के मझौली निवासी कृष्णदेव पाण्डेय(65) पुत्र स्व० लक्ष्मण पाण्डेय घायल हो गये| मौके पर लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल दुर्गेश यादव व मनीष यादव ने घायल का इलाज हेतु लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया| चिकित्सकों घायल स्थिति नाजुक देख गोरखपुर रेफर कर दिया| जहाँ घायल कृष्ण देव पाण्डेय को गोरखपुर इलाज हेतु ले जा रहे थे जिनकी रास्ते में मौत हो गयी| स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है|
126100cookie-checkलोडर गाड़ी के चपेट में आने साईकिल सवार वृद्ध की मौत
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा